BJP leaders Vinod Malviya: भाजपा ने इस नगर पालिका अध्यक्ष को किया निष्कासित, ऑडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई
BJP leaders expels from parti: पार्टी का कहना है कि विनोद मालवी द्वारा की गई गतिविधियों से संगठन की छबि को नुकसान पहुंचा है, जिसे गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना गया।
BJP leaders expels from parti, image source: ibc24
- कुछ दिन पूर्व वायरल हुआ था लेनदेन से संबंधित ऑडियो
- गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना गया कृत्य
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर की गई कार्रवाई
Chhindwara news: छिंदवाड़ा जिले की परासिया नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। (BJP leaders expels from parti) लगातार भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें संगठन के पास पहुंच रही थी। कुछ दिन पूर्व लेनदेन से संबंधित ऑडियो वायरल हुआ था।
छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए डोंगर परासिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद मालवी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। (BJP leaders expels from parti) यह कार्रवाई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर की गई है।
गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना गया कृत्य
पार्टी का कहना है कि विनोद मालवी द्वारा की गई गतिविधियों से संगठन की छबि को नुकसान पहुंचा है, जिसे गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना गया। (BJP leaders expels from parti) भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू होगा। पत्र में उल्लेख है कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजनीतिक हलकों में मचा हड़कंप
नगर पालिका अध्यक्ष के निष्कासन से छिंदवाड़ा जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। (BJP leaders expels from parti) आने वाले दिनों में इस निर्णय के स्थानीय राजनीति पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-
- GST on Petrol and Diesel Latest News: GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं आम जनता को राहत देने वाला ऐलान, पेट्रोलियम मंत्री ने भी दिए संकेत
- Bhopal Child Shooting Case: राजधानी से आया सनसनीखेज़ मामला, 12 साल के बच्चे की सर में गोली लगने से मौत, बालकनी में इस हाल में मिला बच्चा, जिसने देखा दंग रह गए
- RTE Admission Kaise Hota Hai: बिना एक रुपया दिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ेगा आपका बच्चा! क्या है RTE?.. कैसे करें आवेदन?.. सब एक क्लिक में पढ़ें
- Ind vs NZ 5th T20 Live Score: ईशान-सूर्या ने मचाया तहलका, न्यूजीलैंड को दे दिया इतने रनों का टारगेट

Facebook


