Food Poisoning Chhindwara : एक भूल और उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार! अनजान जगह से मिली मिठाई को प्रसाद समझकर खाना पड़ा भारी, खाते ही हो गया ऐसा कांड

जुन्नारदेव में पीएचई विभाग कार्यालय के पास अज्ञात मिठाई खाने से चौकीदार की मौत हो गई। मिठाई का सेवन करने के बाद विक्रेता परिवार के चार सदस्य भी बीमार पड़े। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Reported By: Ajay Dwivedi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 06:13 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 06:15 PM IST

Food Poisoning Chhindwara/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • जुन्नारदेव में अज्ञात थैली की मिठाई खाने से चौकीदार की मौत।
  • मिठाई खाने के बाद विक्रेता परिवार के चार सदस्य भी फूड पॉइजनिंग का शिकार।
  • लिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। (Food Poisoning Chhindwara )वार्ड क्रमांक 3 में पीएचई विभाग कार्यालय के पास एक अज्ञात थैली में रखी मिठाई खाने से एक चौकीदार की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई, वहीं मिठाई के विक्रेता के परिवार के चार सदस्य भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिठाई समझकर खाई मिठाई

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना शुक्रवार रात की है। (Madhya Pradesh latest news) जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 3 स्थित पीएचई विभाग कार्यालय के समीप एक फुटकर विक्रेता की दुकान पर एक अज्ञात थैली टंगी हुई मिली थी। इस थैली में मिठाई रखी हुई थी। विभाग के चौकीदार दसरू यादवशी, जिनकी उम्र लगभग 53 वर्ष थी, उन्होंने इस मिठाई को प्रसाद समझकर खा लिया। चौकीदार के साथ-साथ विक्रेता परिवार के चार सदस्यों ने भी इस मिठाई का सेवन किया।

इलाज के दौरान तोडा दम

मिठाई खाने के कुछ ही समय बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। (Chhindwara news) चौकीदार दसरू यादवशी को शुक्रवार रात ही तेज उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चौकीदार ने दम तोड़ दिया। वहीं फुटकर विक्रेता परिवार के चारों सदस्य भी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है।

इन्हें भी पढ़ें :-

घटना कब और कहां हुई थी?

यह घटना शुक्रवार रात को जुन्नारदेव, वार्ड क्रमांक 3 में पीएचई विभाग कार्यालय के पास हुई।

चौकीदार की मौत क्यों हुई?

चौकीदार दसरू यादवशी ने अज्ञात मिठाई खा ली थी, जिससे उन्हें गंभीर फूड पॉइजनिंग हुई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

क्या परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं?

फुटकर विक्रेता परिवार के चार सदस्य भी फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं और उनका इलाज जारी है।