Chhindwara News: ‘सर.. मेरा बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा’, डायल 112 में गर्लफ्रेंड ने कर दी शिकायत, फिर जो हुआ जानकर पुलिस भी हैरान
Chhindwara News: 'सर.. मेरा बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा', डायल 112 में गर्लफ्रेंड ने कर दी शिकायत, फिर जो हुआ जानकर पुलिस भी हैरान
Chhindwara News/Image Source: IBC24
- डायल 112 में आई अनोखी शिकायत,
- गर्लफ्रेंड ने डायल 112 पर कर दी शिकायत,
- बॉयफ्रेंड ने दिया सुसाइड की धमकी,
छिंदवाड़ा: Chhindwara News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा क्विक रिस्पांस टीम डायल 100 याद है न आपको जिसका नंबर बदलकर अब डायल 112 कर दिया गया है। जनता की एक शिकायत पर त्वरित मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करना इनका काम है। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस सेवा को इसी के लिए तैनात किया है। अब एक्सीडेंट हो या कोई वारदात या अन्य मामले पुलिस एक कॉल में सेवा में उपस्थित हो जाती है।
Chhindwara News: लेकिन बुधवार की शाम जुन्नारदेव थाने में तैनात डायल 112 के कर्मचारी उस वक्त हैरान रह गए जब एक युवती ने फोन कर शिकायत कर दी कि मेरा बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा आखिरी बार बात होने पर उसने सुसाइड करने की धमकी दी थी। अब इस कॉल पर पुलिस हरकत में आई और पड़ताल में जुट गई। जानकारी में टीआई राकेश बघेल ने बताया कि बुधवार की रात आठ से नौ बजे के आसपास डायल 112 में तैनात आरक्षक राजपाल को एक इवेंट मिला। उसमें फोन करने वाली युवती ने खुद को जुन्नारदेव के कोटाखारी गांव की बताया और फोन पर कहा कि उसका बॉयफ्रेंड बुर्री में रहता है और बार-बार बात करने का दबाव बना रहा है।
Read More : पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने
Chhindwara News: जब उसने उसे इंकार कर दिया तो उसने सुसाइड करने की धमकी दी और फिर फोन नहीं उठा रहा। इस शिकायत पर पुलिस ने बुर्री के कोटवार से संपर्क साधा तो पता चला कि इस नाम का युवक गांव में ही नहीं है जबकि युवक का नंबर भी नहीं लग रहा था। जिसके बाद युवती ने भी फोन बंद कर लिया और पुलिस हैरान-परेशान रही।

Facebook



