Chhindwara Cough Syrup News: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन,ज़हरीले केमिकल का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार,इतने बच्चों की गई थी जान

छिंदवाड़ा में ज़हरीले कफ सिरप से हुई 26 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सिरप में मिले डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) के मुख्य सप्लायर शैलेश पंड्या को गिरफ्तार कर तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Chhindwara Cough Syrup News: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में बड़ा एक्शन,ज़हरीले केमिकल का मुख्य सप्लायर गिरफ्तार,इतने बच्चों की गई थी जान

Chhindwara Cough Syrup News

Modified Date: November 20, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: November 20, 2025 10:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • DEG सप्लायर शैलेश पंड्या गिरफ्तार, तीन दिन की पुलिस कस्टडी
  • सिरप में 48.6% डाइएथिलीन ग्लाइकॉल मिला, 26 मासूमों की मौत
  • SIT ने केमिकल सप्लाई और स्टॉक से जुड़े दस्तावेज जब्त किए

Chhindwara Cough Syrup News: छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मौत का कारण बने ज़हरीले कफ सिरप के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच टीम ने सिरप में मिले ज़हरीले केमिकल डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) के सप्लायर शैलेश पंड्या को धर दबोचा है वह DEG का मुख्य सप्लायर था। गिरफ्तारी के बाद शैलेश पंड्या को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

ज़हरीले केमिकल का सबसे बड़ा सप्लायर

Chhindwara Cough Syrup News: जानकारी के मुताबिक, शैलेश पंड्या ने सिरप बनाने वाली कंपनी को डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) सप्लाई करता था। मामले की जांच में पता चला था कि सिरप में इस्तेमाल किया गया DEG स्टैंडर्ड क्वालिटी का नहीं था। सिरप में 48.6 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया था ,जिसे वजह से यह सिरप ज़हरीला हुआ और 26 मासूमों की मौत हो गई। इस मामले में अब तक पंड्या समेत दस लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। SIT ने केमिकल की खरीद, सप्लाई और स्टॉक से जुड़े डॉक्यूमेंट्स जब्त कर लिए हैं।

क्या है पूरा मामला ?

Chhindwara Cough Syrup News: दरअसल, कोल्ड्रिफ कफ सिरप से देश भर में कई बच्चों की मौत हो गई थी । सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप समेत कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के सभी प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिए थे वहीं, कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि इस सिरप में 48.6 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया थे , जो वास्तव में महज 0.1 प्रतिशत होना चाहिए था। इस पूरे मामले में राज्य सरकार ने SITकी टीम का गठन कर , मामले को जड़ से खंगालना शुरू किया साथ ही इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी भी की गई।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।