CM Mohan Yadav Delhi Visit: दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, इन मुद्दों को लेकर हुई दोनों के बीच चर्चा 

दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, Chief Minister Dr. Mohan Yadav met Union Minister Jyotiraditya Scindia during his Delhi visit

CM Mohan Yadav Delhi Visit: दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, इन मुद्दों को लेकर हुई दोनों के बीच चर्चा 
Modified Date: August 8, 2025 / 07:05 am IST
Published Date: August 8, 2025 6:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • एक सप्ताह में सिंधिया और मुख्यमंत्री यादव की यह दूसरी बैठक
  • गुना, शिवपुरी, अशोकनगर जिलों में बाढ़ से निपटने पर हुई चर्चा
  • मुख्यमंत्री ने सिंधिया द्वारा उठाए गए मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया

नई दिल्ली/भोपाल। CM Mohan Yadav Delhi Visit: केंद्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को अपने दिल्ली आवास पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आवास पर मुलाकात की। यह बैठक प्रदेश में हाल की आपदाओं, क्षेत्रीय विकास, और जनहित से जुड़े मुद्दों पर समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित हुई। बैठक के दौरान सिंधिया ने मुख्यमंत्री को अपने संसदीय क्षेत्र गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में हाल ही में हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से उत्पन्न हालात की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में फसलों को हुए नुकसान, ग्रामीण बुनियादी ढांचे में आई बाधाएं, और प्रभावित परिवारों की कठिनाइयों को विस्तार से साझा किया।

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का शुभ समय, बरसेगी मां लक्ष्मी की अपार कृपा

 ⁠

CM Mohan Yadav Delhi Visit: सिंधिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रभावित जिलों में त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए। किसानों को समुचित मुआवज़ा और बीमा लाभ शीघ्रता से प्रदान किया जाए। बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, और जल निकासी व्यवस्था की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए। स्थायी समाधान हेतु जल प्रबंधन और आपदा तैयारी के दीर्घकालिक उपायों पर विचार किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वस्त किया कि प्रभावित क्षेत्रों में सरकार हरसंभव मदद और पुनर्वास कार्य को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिंधिया द्वारा बताए गए जमीनी मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Read More : Aaj ka Rashifal: रक्षाबंधन से एक दिन पहले आज चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, जमकर बरसेगा धन, लेन-देन की समस्या भी होगी हल 

एक सप्ताह के भीतर दूसरी मुलाकात

गौरतलब है कि सिंधिया और मोहन यादव के बीच एक सप्ताह के भीतर दूसरी बैठक है। इससे पहले, 4 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंधिया के साथ गुना संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी गुना जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था, जहाँ दोनों नेताओं ने स्थानीय निवासियों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनी थीं और त्वरित सहायता का आश्वासन दिया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।