Chief Minister Shivraj will run a cart in Indore today, Will collect books and toys

मुख्यमंत्री शिवराज आज इंदौर में चलाएंगे ठेला, आंगनबाड़ी बच्चों के लिए एकत्रित करेंगे किताबें और खिलौना

इस दौरान सीएम एक बार फिर आंगनबाड़ी बच्चों के लिए किताबें और खिलौने भी एकत्रित करेंगे। Chief Minister Shivraj will run a cart in Indore today,

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : May 30, 2022/7:10 am IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बाद अब इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठेला चलाएंगे। इस दौरान सीएम एक बार फिर आंगनबाड़ी बच्चों के लिए किताबें और खिलौने भी एकत्रित करेंगे।

यह भी पढ़ें: अधिक उम्र में शादी करने वाली लड़कियों को करना पड़ता है इन दिक्कतों का सामना, हो सकती है बड़ी परेशानी

बता दें कि इंदौर में कुल 1839 आंगनबाड़ी हैं। जिसमें से अब तक समाजसेवी सवा करोड़ दान कर चुके है। आम लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने भी इसे गोद ले रखा है, साथ ही कलेक्टर और सांसद ने भी एक एक आंगनवाडी गोद लिए हैं।

यह भी पढ़ें:  घर के बाहर नींबू-मिर्ची लटकाने को आप भी मानते है अंधविश्वास, तो जाने इसके पीछे का विज्ञान

इससे पहले राजधानी भोपाल में बेहद ही सफल अभियान रहा था। शहर की 18 सौ आंगनबाड़ियों के लिए करीब 10 ट्रक भरकर खिलौने मिले थे।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय चुनाव में हावी रहेगी बुलडोजर पॉलिटिक्स, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया ये आरोप

 
Flowers