स्कूल बैग्स के वजन को लेकर बाल संरक्षण आयोग ने किया निरीक्षण , प्रदेश के कई स्कूलों में पहुंची आयोग की टीम

Child Protection Commission inspected the weight of school bags, the commission's team reached many schools of the state

स्कूल बैग्स के वजन को लेकर बाल संरक्षण आयोग ने किया निरीक्षण , प्रदेश के कई स्कूलों में पहुंची आयोग की टीम

Chhattisgarh school first 'Bagless Day:

Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 27, 2022 3:39 pm IST

commission’s team reached many schools of the state: भोपाल : इन दिनों स्कूलों में बच्चों को अपनी उम्र से ज्यादा वजन उठना पढ़ रहा है। जिसको देखते हुए राजधानी भोपाल समेत पूरे मप्र के स्कूलों में बच्चों के बैग्स के वजन को कम करने के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग पिछले महीने से अभियान चला रहा है। जिसका असर अब दिखने लगा है ,दरअसल बच्चों के कंधों से स्कूली बैग्स के वजन को कम करने के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीमों ने 2 चरणों में प्रदेश के कई स्कूलों में जाकर औचक निरीक्षण किया और बच्चों के बैग्स के वजन की जांच की।

यह भी पढ़े: MP में केंद्रीय मंत्री सिंधिया का दौरा, करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा, गुलाम नबी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

आयोग ने किया स्कूलों का निरीक्षण

commission’s team reached many schools of the state: इस जांच के दौरान पाया गया कि बच्चे मानक मापदंड से ज्यादा वजन उठा रहे है। जिसके बाद आयोग ने सख्ती दिखाते हुए गाइडलाइन भी जारी की थी। जिसका असर अब दिखने लगा है। वही इस बारे में जानकारी देते हुए आयोग के सदस्य ने बताया कि अभियान के बाद कई स्कूलों ने बैग्स रखने के लिए रैक की व्यवस्था कर दी गई है और वही कई स्कूल एक दिन बैग फ्री डे करने पर विचार कर रहे है। अब तक जिन स्कूलों ने इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया है वहां तीसरे चरण में चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। ताकि वह के स्कूल भी बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए व्यवस्था कराये।

 ⁠

यह भी पढ़े: Asia Cup 2022 : आज होगा एशिया कप का आगाज, खिताब के लिए भिड़ेंगी 6 टीमें, जाने कहां होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग


लेखक के बारे में