प्रणय लीला में चूर नाग और नागिन,कॉलोनी में दहशत का माहौल
serpent – serpent : जबलपुर – बारिश के समय अक्सर जंगलो में, मैदानो में आपने नाग-नागिन के जोड़ो को प्रण्य लीला करते हुए देखा ही होगा। पर अब इस तरह के दृश्य शहरों में भी दिखाई देने लगें है। जबलपुर शहर के रांझी स्थित नवनीत इनकेलब अपार्टमेंट में गुरुवार को नाग- नागिन का जोड़ा प्रण्य लीला करते हुए देखा गया। स्थानीय लोगों ने अपने-अपने मोबाइलों से इस दृश्य का वीडियो भी बनाया। तकरीबन आधे घंटे तक नाग – नागिन का जोड़ा उसी स्थान पर रहें और फिर अचानक ही गायब हो गए। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: MIG-21 Crash: बस अब और नहीं! 60 साल में 200 पायलट शहीद, बेड़े से बाहर होगा ‘उड़ता ताबूत’
serpent – serpent : कॉलोनी में नाग-नागिन का जोड़ा दिखने के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। अपार्टमेंट में लोगों ने सर्प विशेषज्ञ को बुलाया। सर्प विशेषज्ञ भी तकरीबन एक घंटे तक कालोनी में घूम रहें नाग नागिन के जोड़े को तलाश करते रहें पर जब नही दिखे तो थक हारकर वह भी चले गए। नाग नागिन के कॉलोनी में आ जाने से लोगों में डर बना हुआ है।

Facebook



