शहर की दो बड़ी वाटर बॉडी बना खतरा, NGT ने स्वीकार की याचिका, निगम प्रशासन समेत जिम्मेदारों को भेजा नोटिस

NGT accepts petition : याचिका में अरबों की जमीन पर अवैध निर्माण होना बताया है।

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल। शहर की दो बड़ी वाटर बॉडी को खतरा बताते हुए NGT में याचिका लगाई गई है। वहीं याचिका में अरबों की जमीन पर अवैध निर्माण होना बताया है।

यह भी पढ़ें: बाप ने अपने भाई से करा दी बेटी की शादी, कमरे में चाचा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाई थी युवती

बता दें कि कलियासोत और केरवा के ग्रीन बेल्ट-कैचमेंट की जमीन पर लगातार अवैध निर्माण हो रहे हैं। जिसके चलते बाघ मूवमेंट क्षेत्र में वन प्राणियों को खतरा हो रहा है। वहीं इको डायवर्सिटी भी प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें:  नशे में धुत मिली ये मशहूर अभिनेत्री, राहगीरों पर चढ़ा दी कार, पुलिस ने रोका तो देने लगी गालियां

याचिका स्वीकार कर NGT ने नगर निगम, TNCP, जिला प्रशासन, वन विभाग को नोटिस जारी किया है। वहीं अब इस मामले की सुनवाई 3 फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें:  तालिबानी सजाः ससुराल वालों ने महिला को चरित्रहीन बताकर मुंडवाया सिर, फिर चेहरे पर कालिख-चूना पोत पूरे गांव में घुमाया