मप्र में परीक्षा के तनाव में 12वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या

मप्र में परीक्षा के तनाव में 12वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

सीहोर, 20 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में 12वीं कक्षा के 17 वर्षीय एक छात्र ने अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने कहा कि लड़के ने शुक्रवार और शनिवार की दरमयानी रात को फांसी लगा ली और संदेह है कि उसने चल रही परीक्षाओं के दबाव में आकर यह कदम उठाया है, लेकिन मौत के कारणों का पता जांच के बाद ही लग सकेगा।

उन्होंने कहा कि छात्र सीहोर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में अपने घर में एक कमरे की छत से लटका पाया गया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। अधिकारी ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे तब उसने यह कदम उठाया।

उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य सदमे में हैं इसलिए उनसे कोई जानकारी नहीं ली जा सकी है।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना