CM Dr. Mohan Yadav CG Tour
रायपुर: CM Mohan yadav visit at CG आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने को है। ऐसे में लगातार राजनेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कल सुबह 11 बजे भोपाल से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। जिसके बाद 12 बजे भाजपा दफ्तर एकात्म परिसर में बैंठक करेंगे।
CM Mohan yadav visit at CG आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए कल सीएम मोहन यादव पूरी टीम के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद साढ़े 3 बजे राजनांदगांव में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। कृषक उन्नत योजना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा दुर्ग में यादव समाज के सम्मेलन में भी शामिल होंगे। जिसके बाद शाम को 6 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।