IBC24 Janjatiya Pragya: सीएम मोहन यादव ने IBC24 के मंच से सुनाए भगवान कृष्ण के मंदिर से जुड़े ये ऐतिहासिक किस्से, जानकर आपको भी होगा गर्व

IBC24 Janjatiya Pragya: सीएम मोहन यादव ने IBC24 के मंच से सुनाए भगवान कृष्ण के मंदिर से जुड़े ये ऐतिहासिक किस्से, जानकर आपको भी होगा गर्व

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 08:45 PM IST

IBC24 Janjatiya Pragya

भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के शिल्पी सेगमेंट अंतर्गत मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने सरकार के कामों को लेकर IBC24 की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया।

आदिवासी इलाकों में डीजे पर बैन!

इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है ​कि सबसे ज्यादा आदिवासी कहीं है तो वो हमारे मध्यप्रदेश में है और ये भी बात सही है कि मध्यप्रदेश के इतने बड़े भौगोलिक अलग अलग प्रकार के इतने विस्तृत क्षेत्र में भी समाज के अंदर अपना भोलापन अपनी माटी से जुड़ी हुई खुशबू, ​मूल गुण बहुत सरतलता का और आज तो ये और आनंद बढ़ जाता है कि पीएम मोदी के मन में सदैव इस बात के लिए आग्रह रहता है कि इस देश और प्रदेश के लोग जो समाज के अंदर मुख्य धारा में सभी प्रकार के व्यवस्थाओं में उनका नंवबर वन आना चाहिए। इस लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बनाते हैं द्रौपदी मुर्मू को, हमने भी अपनी सरकार बनाने के बाद लगातार ये कोशिश की है इसमें कुछ चीजे और भी छुट गई है। भगोरिया पर्वों को हमने राज्यकीय उत्सव बना दिया। फिर ये खास कर के डीजे बैन किए। हमारे आदिवासी अंचल में वाद्य बहुत अच्छे बजाते है। इतनी अच्छी मुरली बजाते हैं और हमने इसलिए डीजे बंद किए जिससे कई परेशानियां आती है और ये सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है। तो हमारा झाबुआ, अ​लीराजपुर में भी विवाह में सबने डीजे को बंद करके परंपरागत वाद्यों के साथ धूमधाम से विवाह हो रहे हैं।

सीएम मोहन यादव सुनाए भगवान कृष्ण के मंदिर से जुड़े ये ऐतिहासिक किस्से

सीएम मोहन यादव ने कहा कि एक हजार साल पहले मोहम्मद की घटना सोमनाथ के मंदिर में घटना हुई, वहां के सब सोना चांदी के लूट के ले गए, ​आज से लगभग 250 साल पहले स्वर्गीय दौलत राव जी सिंधिया की पत्नी ने उज्जैन में गोपाल मंदिर बनावाया और गोपाल मंदिर में गर्भ ​गृह के बाहर महराज कंधार में जा करके वो सोमनाथ के लूट का सोना चांदी का दरवाजा छीन कर लेकर आए और गोपाल जी के मंदिर में लगवाए। इसकी चर्चा नहीं होती है ये दुर्भाग्य है।

जैसे मैंने आपके सामने बताया है। तो जब कभी आप भी उज्जैन इतनी बार गए हैं। जी। लेकिन आपने भी वो दरवाजा नहीं देखा। आप देखना वो चांदी के पल्ले वाला दरवाजा जिस पर पन्ने से पन्ना के पत्थर से उसकी फिल अप किया गया है। अद्भुत है तो ये भगवान कृष्ण के प्रति वही तो इतिहास को जीवंत कर रहे हैं। इस जहां-जहां भी ऐसे और मुझे लगता है कि ये और समय के साथ होगा। अभी जब हम अपनी इसकी तरफ देखते हैं तो अहिल्याबाई के बनाए मंदिर में तो हम दर्शन कर रहे हैं। विश्वनाथ धाम में भी तो उनके दर्शन कर रहे हैं।