Reported By: Neeraj Yogi
,Guna News
गुना: Guna News गुना में सड़क सुरक्षा को लेकर आज प्रशासन ने अनोखी पहल की। अंबेडकर चौराहे पर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया, लेकिन इस बार अंदाज़ बिल्कुल अलग था। गुलाब के फूल, मुस्कुराते अफसर और बीच सड़क पर यमराज की एंट्री यमराज की वेशभूषा में पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाया कि हेलमेट न पहनना सिर्फ चालान का डर नहीं, बल्कि जिंदगी को जोखिम में डालना है।
Guna News कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसपी अंकित सोनी खुद सड़क पर उतरे और दोपहिया चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की। कई लोगों को गुलाब देकर सम्मानित किया गया। पुलिस कर्मियों ने पिछले 3 वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बताते हुए समझाया कि अधिकतर मौतों का कारण हेलमेट न पहनना रहा है। यमराज प्रतीकात्मक बहीखाता लेकर आए हेलमेट पहनने वालों के नाम उस बही से काटे, फूल दिए, और कहा- “हेलमेट पहनोगे, तो मैं तुम्हें लेने नहीं आऊँगा”
इसके अलावा बिना हेलमेट पकड़े गए चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई। वहीं मौके पर ही ISI मार्क वाले हेलमेट उपलब्ध कराए गए। साथ ही बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा और बिना HSRP वाले वाहनों पर भी तत्काल कार्रवाई हुई।
गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा- “अभी समझा रहे हैं अब सख़्ती भी होगी। हर नागरिक सुरक्षित रहे, यही प्राथमिकता है।” एसपी अंकित सोनी ने जानकारी दी कि जिले में जल्द ही ई-चालान कैमरा सिस्टम शुरू किया जाएगा। नागरिकों ने सामूहिक प्रतिज्ञा ली- “हेलमेट पहनेंगे। नियमों का पालन करेंगे और परिवार को सुरक्षित रखेंगे।” गुना से ये तस्वीरें सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि हर उस परिवार की आवाज़ हैं जो अपने अपने अपनों को सुरक्षित घर लौटते देखना चाहता है। हेलमेट स्टाइल नहीं, जीवन की ढाल है।