IBC24 Janjatiya Pragya
भोपाल: IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के शिल्पी सेगमेंट अंतर्गत मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने सरकार के कामों को लेकर IBC24 की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया।
इसी कड़ी में IBC24 के मंच पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि सबसे ज्यादा आदिवासी कहीं है तो वो हमारे मध्यप्रदेश में है और ये भी बात सही है कि मध्यप्रदेश के इतने बड़े भौगोलिक अलग अलग प्रकार के इतने विस्तृत क्षेत्र में भी समाज के अंदर अपना भोलापन अपनी माटी से जुड़ी हुई खुशबू, मूल गुण बहुत सरतलता का और आज तो ये और आनंद बढ़ जाता है कि पीएम मोदी के मन में सदैव इस बात के लिए आग्रह रहता है कि इस देश और प्रदेश के लोग जो समाज के अंदर मुख्य धारा में सभी प्रकार के व्यवस्थाओं में उनका नंवबर वन आना चाहिए। इस लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बनाते हैं द्रौपदी मुर्मू को, हमने भी अपनी सरकार बनाने के बाद लगातार ये कोशिश की है इसमें कुछ चीजे और भी छुट गई है। भगोरिया पर्वों को हमने राज्यकीय उत्सव बना दिया। फिर ये खास कर के डीजे बैन किए। हमारे आदिवासी अंचल में वाद्य बहुत अच्छे बजाते है। इतनी अच्छी मुरली बजाते हैं और हमने इसलिए डीजे बंद किए जिससे कई परेशानियां आती है और ये सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है। तो हमारा झाबुआ, अलीराजपुर में भी विवाह में सबने डीजे को बंद करके परंपरागत वाद्यों के साथ धूमधाम से विवाह हो रहे हैं।