MP Hindi News: CM मोहन यादव का दिखा अनोखा अंदाज़, चौराहे पर काफिला रोककर कर पी चाय, दुकानदार के मना करने पर भी चुकाए पैसे

MP Hindi News: CM मोहन यादव का दिखा अनोखा अंदाज़, चौराहे पर काफिला रोककर पी चाय, दुकानदार के मना करने पर भी चुकाए पैसे

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 11:00 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 11:00 PM IST

MP Hindi News: Photo Credit: MPDPR

भोपाल: MP Hindi News मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के बेलखेड़ा में सोमवार को राज्य स्तरीय लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से डुमना विमानतल के रास्ते में काफिला रूकवाकर अंध-मूक चौराहा स्थित शंकर चाट भंडार के स्टॉल पर चाय का आनंद लिया। इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर एवं अखिलेश जैन भी मौजूद रहे।

Read More: Ayodhya News: रीलबाजों को खुली चेतावनी, अब राम नगरी में बनाया वीडियो तो सबक सिखाएंगे संत समाज 

MP Hindi News मुख्यमंत्री ने दुकानदार ब्रजेश लोधी से कुशलक्षेम पूछीं और उनके परिवार और व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री को अकस्मात् अपनी दुकान में पाकर ब्रजेश प्रफुल्लित हो गये, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी छोटी सी दुकान में स्वयं मुख्यमंत्री चाय पीने आए हैं।

Read More: Iran Israel War: लाइव न्यूज पढ़ रही थी सरकारी न्यूज चैनल की एंकर, तभी इजरायल ने कर दिया हमला, मची अफरातफरी, देखें ये वीडियो 

ब्रजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उसके जैसे छोटे दुकानदार से भी बड़ी ही आत्मीयता से मिले। ब्रजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुशी हुई, हमारे मुख्यमंत्री बड़े सहज और सरल स्वभाव के हैं।।