‘छोडूंगा नहीं अगर PM आवास योजना के नाम पर लिए पैसे’ कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार

'छोडूंगा नहीं अगर PM आवास योजना के नाम पर लिए पैसे' ! CM Shivraj Says 'I will not leave if money is taken in the name of PM Awas Yojana'

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 11:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

This browser does not support the video element.

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह ने आज कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सख्त तेवर दिखाए, उन्होंने कहा कि जिन अफसरों ने PM आवास योजना में पैसे लिए उन्हें छोडूंगा नहीं। सीएम ने कहा कि रैगांव में जनदर्शन यात्रा के दौरान उन्हें शिकायत मिली थी, जिस पर उन्होंने जिम्मेदार अफसरों को संस्पेंड किया और जांच बैठा दी।

Read More: चेहरे का बहाना…रमन पर निशाना! बार-बार रमन सिंह को टारगेट क्यों कर रहे हैं मुख्यमंत्री?

सीएम ने कहा कि वो औचक निरीक्षण करेंगे। अफसर ध्यान रखें और जनता के काम हाथ जोड़कर करें। सीएम ने अफसरों से कहा कि पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। सुराज का मतलब बिना लिए दिए पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल जाए। सीएम ने कहा कि अब जनभागीदारी से सरकार चलेगी।

Read More: गूगल से नंबर सर्च कर शख्स ने सीएम भूपेश को किया कॉल, दो दिन बाद मांग हुई पूरी

हालांकि मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अफसरों की तारीफ भी की। सीएम ने हर महीने सीएम हेल्पलाइन की मॉनिटरिंग करने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर्स से कहा कि 21 सितंबर से हर हाल में जनसुनवाई शुरू की जाए। अफसर आम लोगों से सीधे संवाद करे और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। सीएम शिवराज ने खराब परफॉरमेंस पर सागर, दमोह और नीमच एसपी को फटकार लगाई। साथ ही अच्छे काम पर अनूपपुर एसपी की तारीफ भी की।

Read More: राजधानी में बढ़ा डेंगू का खतरा, मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर हुआ संक्रमित, मरीजों की संख्या 400 के पार