सुन लो KCR मैं शिवराज सिंह चौहान हूं….जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक…
सुन लोग KCR मैं शिवराज सिंह चौहान हूं....जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे CM Shivraj Targets CM KCR for Arresting BJP Leaders
cm shivraj on kcr
भोपाल: CM Shivraj Targets CM KCR मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हैदराबाद में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना की TRS सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने TRS को वंशवाद की पार्टी है।
CM Shivraj Targets CM KCR सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने आज तक KCR जैसा डरा हुआ मुख्यमंत्री नहीं देखा, जिसने लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात करने पर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष को जेल में डालने का अन्याय किया। सीएम शिवराज ने तेलंगाना के सीएम पर आरोप लगाया कि उन्होंने मकान और नि:शुल्क शिक्षा जैसे कई वादे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया और जब बीजेपी जवाब मांगती है तो उसे जेल में डाल कर डराने की कोशिश करते हो।
Read More: जनवरी के अंतिम सप्ताह में पीक पर होगा कोरोना का संक्रमण, रोजाना मिलेंगे 10 लाख तक नए मरीज
सीएम शिवराज ने कहा कि जनता इसका जवाब देगी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि सुन लो KCR मैं शिवराज सिंह चौहान हूं कि जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।
Read More: महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Facebook



