CM Shivraj transfer Rs 7618 crore to account of 49 lakh 85000 farmers

सीएम शिवराज ने 49 लाख 85 हजार किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 7 हजार 618 करोड़ रुपए, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 7 हजार 618 करोड़ रुपए! CM Shivraj transfer Rs 7618 crore to account of 49 lakh 85000 farmers

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : February 12, 2022/11:52 pm IST

बैतूल: transfer Rs 7618 crore मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में प्रदेश के 49 लाख 85 हजार किसानों को 7 हजार 618 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से बैंक खातों में जमा कराई। कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल योजना की ये देश में सबसे बड़ी राशि का वितरण है। 7 हजार 618 करोड़ तो हमने अभी खाते में जमा किए हैं।

Read More: IPL 2022 में चौका-छक्का जड़ते दिखाई दे सकते हैं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी, बोली में शामिल हुए ये पांच प्लेयर्स

transfer Rs 7618 crore जब फसल खराब हुई तब 2,876 करोड़ राहत की राशि दी गई थी। इस तरह कुल 10 हजार 494 करोड़ रुपये की राशि फसल बीमा और राहत राशि के रूप में दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 महीने के कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि अलग-अलग माध्यमों से किसानों को दी है।

Read More: रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल समेत बची हुई सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन मोड पर, यूनिवर्सिटी ने शुरू की तैयारी

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठी घोषणा करती है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी दिल्ली से वर्चुअली जुड़े। इस योजना के तहत ग्वालियर जिले के 1645 किसानों के खाते में 119 करोड़ रुपए पहुंचे। ग्वालियर में फसल बीमा का कार्यक्रम दीनारपुर मंडी परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर किसानों के साथ मौजूद थे।

Read More: 5 राज्यों के चुनाव में सक्रिय हुए छत्तीसगढ़ के भाजपा-कांग्रेस नेता, दोनों दल के नेता एक दूसरे पर कर रहे वार-पलटवार

 
Flowers