‘राहुल गांधी झूठे हैं, इन्हें सज़ा मिलनी चाहिए…’ CM शिवराज का बड़ा बयान

CM Shivraj will give compensation to farmers for bad crop PM मोदी से बात कर आज मैंने उन्हें किसानों पर आए संकट की जानकारी दी है।

‘राहुल गांधी झूठे हैं, इन्हें सज़ा मिलनी चाहिए…’ CM शिवराज का बड़ा बयान

CM Shivraj will give compensation

Modified Date: March 21, 2023 / 10:31 am IST
Published Date: March 21, 2023 10:30 am IST

CM Shivraj will give compensation: भोपाल। प्रदेश में हो रही असमय बारिश के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह से चाैपट हो चुकी है। इसी बीच किसानों को लेकर सीएम शिवराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा ​है कि आज मैं सागर और विदिशा ओला प्रभावित किसानों से मिलने जा रहा हूं। मैं इन दो स्थानों में किसानों की फसलों की स्थिति देखने के बाद प्रदेश की बात करूंगा।

Read more: गांव में 35 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट 

CM Shivraj will give compensation: वहीं सीएम ने किसानों को आश्वस्त किया कि घबराए न, मैं उनके साथ हूं, BJP सरकार उनके साथ है। PM मोदी से बात कर आज मैंने उन्हें किसानों पर आए संकट की जानकारी दी है। किसानों को खराब फसल का मुआवजा मिलेगा। मैं हर जगह नहीं पहुंच सकता हूं। लेकिन पूरे राज्य में जहां भी नुकसान हुआ है वहां फसलों को भरपाई की जाएगी। सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को झूठा कहा। राहुल गांधी प्रामाणिक झूठे हैं इन्हें सजा मिलनी चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में