डॉक्टर्स के उपर CMHO का एक्शन, 12 क्लीनिक को भेजा गया नोटिस, इस वजह से की कार्रवाई

CMHO's action against the doctor, notice sent to 12 clinics, because of this action

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

CMHO's action against the doctor,

CMHO’s action against the doctor: भोपाल : स्वास्थ्य विभाग की संजीवनी क्लिनिक्स जिनके खुलने का समय सुबह 9 बजे से है। लेकिन राजधानी भोपाल में इंजार्ज डॉक्टर्स के मनमुताबिक खुलती है और अगर यह समय पर खुल भी जाएं तो यहां डॉक्टर्स नहीं रहते..लगातार इस तरह की शिकायतें शहर की संजीवनी क्लिनिक्स को लेकर मिल रही थी . जिसके बाद भोपाल सीएमएचओ ने औचक निरीक्षण कर करीब 12 क्लिनिक्स के डॉक्टर्स को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े; रियल लाइफ हीरो थे पुनीत राजकुमार, करते थे 46 फ्री स्कूल, 26 अनाथालय समेत अनेक समाज कार्य का संचालन…

सीएमएचओ ने डॉक्टर्स को दिया दो दिन का समय

CMHO’s action against the doctor,: जारी नोटिस में डॉक्टर्स की लॉगइन टाइम बताते हुए उन्हें चेतावनी दी गयी है कि अगर आगे से उनके लॉगइन टाइम में देरी होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएंगी और पिछले दिनों डॉक्टर्स समय पर क्लीनिक क्यों नहीं पहुंचे इसका 2 दिन के अंदर जवाब देना होगा..इस लिस्ट में प्रियदर्शनी नगर,बाबा नगर,पटेल नगर,चौकी इमामबाडा,जहांगीराबाद,बरखेड़ी,संजय नगर,भीम नगर,लक्ष्मण नगर,रतनपुर,बैरागढ़ चिचली और विश्वकर्मा नगर करोंद की संजीवनी क्लिनिक्स के इंजार्ज डॉक्टर्स के नाम है।