This person who is sweeping is not a sanitation worker

Vidisha News: झाड़ू लगा रहे ये शख्स कोई सफाई कर्मचारी नहीं…बल्कि हैं CMO, जानिए क्यों हाथ में झाड़ू थामकर कर रहे नाली की सफाई

Vidisha News: झाड़ू लगा रहे ये शख्स कोई सफाई कर्मचारी नहीं...बल्कि हैं CMO, जानिए क्यों हाथ में झाड़ू थामकर कर रहे नाली की सफाई

Edited By :   Modified Date:  September 29, 2023 / 03:41 PM IST, Published Date : September 29, 2023/3:26 pm IST

मनोज पांडे, विदिशा:

CMO Took Up Responsibility Cleaning: विदिशा नगर पालिका परिषद के स्वच्छता सफाई कर्मी की इन दिनों हड़ताल चल रही है जिसके कारण शहर कचरे का ढेर बन चुका है और इसी सफाई अभियान के अंतर्गत आज नगर पालिका सीएमओ धीरज शर्मा अपने ऑफिस के कर्मचारियों के साथ झाडू लेकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने शहर के रोड साफ किए और इसके बाद नाली सफाई अभियान में भी जुट गए। अपने सीएमओ को सफाई करते देखा प्रदर्शनकारी में से कुछ ड्राइवर कचरे का वाहन चलाने लगे तो प्रदर्शनकारी ने वहां जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। आनन फानन में उस ड्राइवर को कचरा गाड़ी से बाहर निकाला और कार्य करने से रोका तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। सीएमओ ने भी शहर वासियों से यह अपील की है कि वह अपने दुकान मकान के सामने का कचरा खुद ही साफ कर ले जिससे स्वच्छता बनी रहेगी।

Read More: Dhamtari News: चुनाव से पहले एक्शन मोड में आई पुलिस, ऑनलाइन साइट से मंगाए धारदार हथियार सहित नकली पिस्तल किया जब्त, परिजनों को भी दिए सख्त निर्देश

 सफाईकर्मियों द्वारा हर दिन लग रहा सफाई पर ब्रेक

विदिशा नगर पालिका के सफाई कर्मी इन दिनों हड़ताल पर है वेतन वृद्धि से लेकर विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर विदिशा मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसके कारण शहर में प्रतिदिन होने वाली सफाई पर ब्रेक लग चुका है। इसी वजह से शहर में जगह-जगह गंदगी और बड़े-बड़े घूरे बन चुके हैं। कल गणपति विसर्जन के दौरान भी बाहर से आए भक्तों और सैलानियों के कारण सड़कों पर जबरदस्त कचरा देखने को मिला कुल मिलाकर सफाई कर्मियों की हड़ताल से स्वच्छता की ओर बढ़ते शहर पर गंदगी और कचरे का ग्रहण लग चुका है।

Read More: CG BJP Candidate 2nd List 2023: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की 69 सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर! देखिए किस सीट से कौन हो सकता है चुनावी मैदान में 

अधिकारी ने शहरवासियोें से की अपील

डेंगू मलेरिया लगातार फैल रहा है ऐसे में शहर की गंदगी और कचरा निश्चित ही शहर वासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी डाल सकता है। शहर में बढ़ती गंदगी और कचरे से परेशान होकर आखिरकार विदिशा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरज शर्मा को खुद झाड़ू उठानी पड़ी उनके मातहत कर्मचारियों ने भी उनके साथ सफाई अभियान में सहयोग दिया। सीएमओ का कहना है कि शहरवासी जब तक हड़ताल चल रही है तब तक अपने घर के सामने और दुकानों के सामने खुद ही सफाई कर ले, जिससे स्वच्छता बनी रहेगी।

Read More: Morena News: तेल कारोबारी के घर पड़ा सीबीआई का छापा, 6 घंटे तक चली कार्रवाई ने खंगाले लेनदेन से जुड़े सारे रिकॉर्ड

CMO Took Up Responsibility Cleaning: वहीं प्रदर्शनकारी आज जबरदस्त आक्रोश में थे उनका कहना है कि हमारी ही हड़ताल में हमारे ही लोगों के द्वारा सफाई अभियान में भाग लिया जा रहा था। ऑटो से गंदगी उठाई जा रही थी इसलिए हमने कचरा गाड़ी से ड्राइवर को उतार लिया है। सीएमओ और उनके ऑफिस के अन्य कर्मचारी शहर में सफाई कर रहे हैं इससे हमें कोई लेना-देना नहीं है ना ही हमें इस बात से कोई परेशानी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp