Reported By: Naveen Singh
,Lok Sabha Chunav 2024
Lok Sabha Chunav 2024 : भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज़ कर दी है। कांग्रेस एमपी की 29 सीटें जीतने के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ नए नए नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रही है। एक नए नैरेटिव के जरिए कांग्रेस बीजेपी सरकार को पर्ची वाली सरकार बता रही है। उधर बीजेपी ये दावा कर रही है कि पर्चियां तो दिग्विजय सिंह के जमाने में चला करती थी। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी सरकार के खिलाफ नये नैरेटिव के साथ चुनावी मैदान में नज़र आ रही है।
Lok Sabha Chunav 2024 : दरअसल, कांग्रेस बीजेपी सरकार के मुखिया यानी मोहन यादव को वोटर्स के बीच पर्ची वाला सीएम कहकर माहौल बनाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस की कोशिश है कि चुनावों के दौरान वोटर्स को ये बताया जाए कि मोहन यादव आपकी पसंद नहीं बल्कि इन्हें मोदी औऱ अमित शाह ने महज़ एक पर्ची भेजकर एमपी का सीएम बना दिया है। हालांकि विधानसभा चुनावों के दौरान भी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घपले घोटालों की सरकार बता कर नैरेटिव सेट करने की कोशिश की थी लेकिन वो कामयाब नहीं हुआ। लिहाजा फिर कांग्रेस एक नए नैरेटिव के साथ कमाल करने की आस में है।
कांग्रेस न सिर्फ बीजेपी को पर्ची वाली सरकार होने का दावा कर रही है। बल्कि ये भी कह रही है कि मोहन यादव की ये सरकार करप्शन,कर्ज और क्राइम के भरोसे चल रही है। हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान भी कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी सरकार के कर्ज लेने पर सवाल खड़े किए थे। सदन के भीतर ये कहा गया कि बीजेपी सकार कर्ज लेकर घी पी रही है। अफसर भ्रष्टाचार की हर वसूली को सरकार तक पहंचा रहे हैं। मंत्रालय में तबादला उद्योग चलाया जा रहा है। खैर कांग्रेस के इस नैरेटिव से बीजेपी इत्तेफाक नहीं रखती है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कह रहे हैं कि बीजेपी की सरकरा डबल इंजन की सरकार है। पर्चियां तो कांग्रेस के जमाने में चला करती थीं।
दरअसल लोकसभा चुनावों के लिए बतौर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के सामने सैंकड़ों चुनौतियां हैं। जाहिर है इस तरह का नैरेटिव गढ़ना भी जीतू पटवारी की उन चुनौतियों को कम करने का तरीका ही है। खैर बीजेपी अपने गुड गर्वनेंस के जरिए एमपी की 29 में से 29 सीटें जीतने की तैयारी में है। तो कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ नए नैरेटिव के जरिए हर घर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।