कांग्रेस विधायकों ने आगामी चुनाव को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा हमारी मंशा है कि पूर्व मुख्यमंत्री …..

Congress MLAs made a big disclosure about the upcoming elections : पत्रकारों ने कमलनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर प्रश्न किया

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 07:04 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 07:28 PM IST

Congress MLAs made a big disclosure: छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर आ रहे बयानों को ध्यान में रखते हुए छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस विधायकों ने अपनी बात प्रमुखता से रखते हुए कही कि हम जिले के सारे विधायक पीसीसी चीफ कमलनाथ से आग्रह करेंगे कि वह चुनाव लड़े।

यह भी पढ़े : Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने खातों में आएंगे इतने रुपए, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान

कांग्रेस विधायक कमलनथ से करेंगे चुनाव लड़ने के अनुरोध

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब एकजुट होकर पूर्व मुख्यमंत्री हमारे नेता कमलनाथ से बोलेंगे कि वे चुनाव लड़े। दरअसल कांग्रेस के विधायकों ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने और उनकी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाए थे…. जिसके बाद पत्रकारों ने कमलनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर प्रश्न किया था।

यह भी पढ़े :महाराष्ट्र : ठाणे शहर में बगीचे में पेड़ से लटका मिला शव

कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीक ने कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

Congress MLAs made a big disclosure: जिस पर कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीक ने कहा कि हमारी मंशा है कि कमलनाथ चुनाव लड़े। हम सब उनसे मिलकर आग्रह करेंगे कि वे चुनाव लड़े…….आगे उन्हें निर्णय करना है…. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता जैसे कि जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, चौरई विधायक सुजीत चौधरी तथा पांढुर्णा विधायक नीलेश उईके सभा में मौजूद रहे। जिन्होंने इस बात का समर्थन किया।