Jitu Patwari
भोपाल : Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य की 29 में से 15 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगी। पटवारी ने सत्तारूढ़ भाजपा के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें उसने आगामी आम चुनावों में सभी 29 सीट जीतने की बात कही थी। उन्होंने ग्वालियर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ऐसा दावा करके, भाजपा मतदाताओं को चुनौती दे रही है। मैं दावा नहीं करूंगा, लेकिन परिणाम सच्चाई दिखाएंगे। मत प्रतिशत (नवंबर 2023 के विधानसभा चुनावों) से पता चलता है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 15 से अधिक लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी।’’
Lok Sabha Election 2024 : पिछले वर्ष के विधानसभा चुनावों में 230 में से 163 सीट जीतने वाली भाजपा को 48.62 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 66 जीतने वाली कांग्रेस को 40.45 प्रतिशत वोट मिले थे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ कहने वाली छिंदवाड़ा सीट पर भी पार्टी जीत पाई थी। उनके बेटे नकुल नाथ ने सीट जीती, जबकि बाकी 28 सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। पटवारी ने कहा कि मोहन यादव सरकार 2023 विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। ग्वालियर में हाल ही में हुई दुष्कर्म की घटनाओं का हवाला देते हुए पटवारी ने कहा कि कानून व्यवस्था खराब हो गई है।
यह भी पढ़ें : फिटनेस आइकन और प्रसिद्ध साइकिलिस्ट की हार्ट अटैक से मौत, रोज चलाते थे 100 km साइकिल
Lok Sabha Election 2024 : उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लाडली बहना योजना के तहत मासिक वित्तीय सहायता बढ़ाकर तीन हजार रुपए करने का वादा किया था, लेकिन अब 1,250 रुपए देने में भी टाल-मटोल कर रही है। वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों में हार के लिए कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के प्रवक्ता आलोक शर्मा की ओर से नोटिस जारी किए जाने के सवाल पर पार्टी के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि अनुशासन समिति उचित कार्रवाई करेगी। इससे पहले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की ग्वालियर संभाग की समन्वय समितियों की बैठकें हुईं।