Conspiracy to Murder Raja Raghuvanshi was Hatched in Grounds of Scheme Number 155

Raja Sonam Raghuvansi Case: इस मैदान में बैठकर रची गई थी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश! वारदात के वक्त यूज हुई सिम कार्ड भी यही फेंकी, आरोपी विशाल को मौके पर लेकर पहुंची पुलिस

इस मैदान में बैठकर रची गई थी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश! Conspiracy to Murder Raja Raghuvanshi was Hatched in Grounds of Scheme Number 155

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 05:17 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 5:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्कीम 155 के मैदान में रची गई थी हत्या की साजिश, जांच में जुटी पुलिस
  • पत्नी सोनम रघुवंशी ही निकली मुख्य साजिशकर्ता, प्रेमी राज के साथ की हत्या
  • विशाल के कपड़ों पर मिले खून के धब्बे, पुलिस जुटा रही है फॉरेंसिक सबूत

इंदौरः Raja Raghuvansi Murder Case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने उसे गाजीपुर से गिरफ्तार किया था। वहीं उसका बॉयफ्रेंड राज कुशवाह के अलावा विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी भी अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। प्रेम-प्रसंग के चलते सभी लोगों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की थी। मंगलवार को इंदौर मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम हत्याकांड में शामिल आरोपी विशाल चौहान को लेक उसके घर पहुंची। पुलिस टीम ने यहां तकरीबन 1 घंटे तक सर्चिंग की। इस दौरान हत्या के दिन आरोपी विशाल ने जो कपड़े पहने थे, उसे बरामद किया गया है।बताया जा रहा है कि उन कपड़ों पर खून के धब्बे लगे हुए हैं।

Read More : Mungeli News: रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ पटवारी, ACB की टीम ने की कार्रवाई, किसान से की थी इस चीज के लिए पैसों की डिमांड

Raja Raghuvansi Murder Case Update: आरोपी विशाल के घर पर सर्चिंग के बाद पुलिस विशाल को लेकर स्कीम नंबर 155 के मैदान में पहुंची। बताया जा रहा है कि संभवतः इसी मैदान में बैठकर आरोपियों ने राजा हत्याकांड की साजिश रची थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी राज कुशवाह, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश चौहान हमेशा इसी मैदान में बैठकर मुलाकात करते थे। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने नया फोन और सिम कार्ड खरीदा था, जिससे एक-दूसरे का कम्युनिकेशन बना रहे। दावा है कि सिम आरोपियों ने इसी मैदान में फेंकी है और इसीलिए पुलिस सर्चिंग के लिए उन्हें इस मैदान में लेकर पहुंची है।

Read More : Bonus Share: बोनस के बाद धूम! 11 जून को ये 2 कंपनियां Ex-Bonus ट्रेड करेंगी, क्या आपके पास हैं ये शेयर? 

हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम रघुवंशी!

कई रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम रघुवंशी पति की हत्या के बाद 25 मई को शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी। इंदौर में वह अपने प्रेमी राज कुशवाह से मिली थी और उसके किराए के कमरे में रुकी थी। उसे एक ड्राइवर ने वाराणसी में ड्रॉप किया था, जहां से वह गाजीपुर पहुंची थी। उधर, मेघालय पुलिस इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट से रवाना हो चुकी है। टीम पहले कोलकाता पहुंचेगी फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग पहुंचेगी।

Read More : Retirement Age Latest News: रिटायरमेंट होने वाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सेवानिवृत्ति होते मिलेगा ये खास तोहफा, जानकर खुशियों से भर जाएगी जिंदगी 

प्रेमी को दिलाती थी कपड़े, घुमाने भी ले जाती थी

क्राइम ब्रांच और शिलॉन्ग पुलिस ने तीन आरोपी राज कुशवाह (19), विशाल चौहान (23) और आकाश राजपूत (23) को सोमवार को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें शिलॉन्ग पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम और राज की दोस्ती कुछ महीने पहले ही प्यार में बदली थी। सोनम, राज को बेहद पसंद करने लगी थी और उस पर काफी खर्च भी करती थी। वह राज को घुमाने ले जाती, कपड़े और जरूरत की चीजें दिलाती थी। बता दें कि राजा-सोनम की 11 मई को शादी हुई। दोनों परिवार खुश थे। सोनम भी परिवार में घुल मिल गई थी। ससुराल पक्ष को कभी उसकी साजिश का शक नहीं हुआ। 21 मई को राजा-सोनम शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को परिवार से आखिरी बात की। 2 जून को राजा का शव मिला।

राजा रघुवंशी की हत्या की "साजिश कहां रची गई थी"?

साजिश इंदौर के स्कीम नंबर 155 स्थित एक मैदान में रची गई थी, जहां आरोपी अक्सर मुलाकात करते थे।

क्या सोनम रघुवंशी हत्याकांड में शामिल थी?

हाँ, पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने प्रेमी राज कुशवाह और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

"राजा रघुवंशी की हत्या कब हुई थी"?

राजा की हत्या 23 मई के आसपास मानी जा रही है और उनका शव 2 जून को मिला था।

आरोपी सोनम रघुवंशी को "कहां से गिरफ्तार किया गया"?

उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया और अब मेघालय पुलिस उसे शिलॉन्ग ले जा रही है।

"आरोपी राज कुशवाह और अन्य कहां हैं"?

राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को गिरफ्तार कर मेडिकल के बाद शिलॉन्ग पुलिस को सौंप दिया गया है।