सरकारी क्वार्टर में रंगरलियां मना रहा था आरक्षक, लोगों को लगी भनक तो किया ये काम
सरकारी क्वार्टर में रंगरलियां मना रहा था आरक्षक : Constable romancing woman in government quarter, Villagers Caught
Constable romancing woman
मुरैनाः Constable romancing woman सरकारी क्वार्टर पर किस कदर दुरूपयोग किया जा रहा है इसकी बानगी एक बार फिर मध्यप्रदेश में देखने को मिली। मुरैना जिले में पदस्थ एक आरक्षक अपने सरकारी क्वार्टर में एक युवती के साथ रंगरलियां मना रहा था। सकी भनक लगते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। ये पूरा मामला पोरसा थाने का है।
Read More : सुहागरात पर ही खुली दुल्हन की पोल, घूंघट उठाते ही दूल्हे के उड़ गए होश, जानिए क्या है पूरा माजरा
Constable romancing woman मिली जानकारी के अनुसार पोरसा थाने में पदस्थ आरक्षक अपने सरकारी क्वार्टर एक लड़की के साथ रंगरलिया मना रहा था। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने क्वार्टर के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद आरक्षक ने लड़की को लेकर बाइक से भाग गया। बताया जा रहा है कि आरक्षक पहले भी ऐसे काम कर चुका है। आरक्षक के खिलाफ पूर्व में भी पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
Read More : Viral Video: डीजे की धुन में अचानक ऐसा डांस करने लगे बाराती, सड़को पर लग गई जाम..! देखे वायरल वीडियो

Facebook



