AICC appoints new 3 district presidents in madhya pradesh
Controversial statement of Shivpuri Congress MLA : शिवपुरी। कांग्रेस पाटी में नेताओं का विवादित बयान लगातार जारी है। कांग्रेस ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के नेता और मंत्रियों के दिन प्रतिदिन विवादित बयान सामने आ रहे है। इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर तैयारियां जोरसोर से तेज कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के विधायक अपने बयानीबाजी से पार्टी पर रोड़ा डालने का काम कर रहे है।
Controversial statement of Shivpuri Congress MLA : जैसे की ज्ञात हो कि साल 2022 में मध्यप्रदेश कूनों नेशनल पार्क में नामीबिया ने चीते लाए गए थे जिसको लेकर कांग्रेस विधायक ने एक बयान दिया है। प्रदेश के शिवपुरी जिले की करेरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव का कहना है कि ‘उन्हें कूनो में रह रहे चीतों से डर लगता है, क्योंकि कूनो के चीते कांग्रेसी वोटरों को खा जाएंगे। इस तरह से हमारे वोट कम हो जाएंगे। क्योंकि विधायक का कहना है कि इन चीतों को साजिश के तहत लाया गया है।
कांग्रेस विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि विधायक के इस बयान पर जमकर ठहाके भी लगने शुरू हो गए। वहीं विधायक ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए BJP को जानवरों की पार्टी बताया। क्योंकि 1 अरब रुपए खर्च करके विदेशों से जानवर लाए गए हैं। लेकिन विधायक प्रागीलाल जाटव का चीतों को लेकर दिया गया यह बयान अब जमकर वायरल हो रहा है।