प्रदेश में कोरोना ने मचाया कहर, 24 घंटे में मिले 108 नए पॉजिटिव मरीज

MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना ने मचाया कहर, Corona created havoc in the state, 108 new positive patients found in 24 hours

प्रदेश में कोरोना ने मचाया कहर, 24 घंटे में मिले 108 नए पॉजिटिव मरीज

Corona Cases In Chhattisgarh

Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: August 11, 2022 12:28 pm IST

भोपाल।MP Corona Update: प्रदेश में 24 घंटे में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, 220 मरीज ठीक हुए मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार चढ़ाव जारी है। 4221 सेंपल जांच में 108 नए संक्रमित मिले है। वहीं, 220 मरीज ठीक हुए है। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में संदिग्ध और संक्रमित 64 मरीज भर्ती है। इनमें से 10 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। बता दे कि भोपाल में सबसे ज्यादा 18 मरीज भर्ती है। इनमें 7 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है वहीं, इंदौर में भर्ती 14 मरीज में से एक मरीज ऑक्सीजन पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 51 हजार 845 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 39 हजार 951 ठीक हो चुके है, कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 763 मरीजों की जान जा चुकी है। 220 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अभी 1131 एक्टिव केस है।

20 की उम्र में दिख रहे ये लक्षण, तो हो जाइए सावधान..! हो सकता है अंडकोष में कैंसर का इशारा

गृहमंत्री ने बतायी संक्रमण की स्थिति

MP Corona Update: गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण दर 2.57% है, जबकि रिकवरी की दर 98.6% पर स्थिर है। पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिस कर्मी संक्रमित नहीं हुआ है। वर्तमान में 5 पुलिस कर्मी संक्रमित है। प्रदेश में 24 घंटे में 1 लाख 659 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। अभी तक कुल प्रदेश में वैक्सीनेशन 12 करोड़ 65 लाख 52 हजार 650 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

 ⁠

आज देशभर में मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्योहार, 200 साल बाद बना यह दुर्लभ संयोग, इस मुहूर्त पर राखी बांधने से मिलेगा शुभ संकेत

इन जिलों में मामले आए सामने

MP Corona Update: प्रदेश में 20 जिलों में नए मरीज मिले है, इनमें बालाघाट में 1, बड़वानी में 1, बैतूल में 2, भोपाल में 31, छतरपुर में 2, दतिया में 2, गुना में 1, ग्वालियर में 1, होशंगाबाद में 6, इंदौर में 24, जबलपुर में 9, कटनी में 1, खरगोन में 1, मंडला में 6, मुरैना में 3, नरसिंहपुर में 4, राजगढ़ में 1, सीहोर में 7, उज्जैन में 2, विदिशा में 3 मरीज मिले है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में