Face To Face Madhya Pradesh: मां के दरबार में ‘दादागिरी’ ! पिता का पॉवर..चढ़ा बेटे के सिर पर! क्या रात में ही नहीं पकड़ा जा सकता था विधायक पुत्र? देखिए पूरी रिपोर्ट

Face To Face Madhya Pradesh: मां के दरबार में 'दादागिरी' ! पिता का पॉवर..चढ़ा बेटे के सिर पर! क्या रात में ही नहीं पकड़ा जा सकता था विधायक पुत्र? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - April 15, 2025 / 12:04 AM IST,
    Updated On - April 15, 2025 / 12:04 AM IST

Face To Face Madhya Pradesh | Photo Credit: I BC24

HIGHLIGHTS
  • देवास के मंदिर में देर रात गेट खोलने के लिए दबाव और पुजारी से बदसलूकी का आरोप।
  • दो FIR के बावजूद BJP विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला का नाम नहीं दर्ज
  • पुजारी संगठन और विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी, कार्रवाई की मांग तेज

भोपाल: Face To Face Madhya Pradesh मां चामुंडा की नगरी देवास में जो कुछ हुआ और जो हो रहा है। उससे पॉलिटिकल सिस्टम, पुलिसिया सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। देवास में बीजेपी विधायक का बेटा देर रात मंदिर में घुसने की कोशिश करता है। मंदिर न खोलने पर पुजारी से मारपीट का आरोप लग रहा है। मामले में वीडी शर्मा को छोड़कर लगभग सभी BJP नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इधर पुलिस का रवैया भी डामाडोल है। 2 FIR हो चुकी है, लेकिन बीजेपी विधायक के बेटे का नाम एक में भी नहीं है। आरोप तो ये भी लग रहा है कि कुछ नेताओं ने पुजारी और उनके रिश्तेदारं को बुलाकर वापस लेने का दबाव बनाया तो सवाल ये है कि किसे बचाने की कोशिश हो रही है ?क्या आम लोगों और VIP के लिए देश में अलग-अलग कानून हैं?

Read More: MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, इन जिलों में गर्मी और बारिश की चेतावनी

Face To Face Madhya Pradesh देवास में माता टेकरी के गेट खोलने को लेकर विवाद अब बढ़ता जा रहा है। इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर मंदिर के पुजारी से बदसलूकी करने का आरोप लग रहा है। मंदिर के पुजारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात मंदिर बंद होने के बाद भी बीजेपी विधायक के बेटे ने मंदिर का द्वार खोलने को कहा और मना करने पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल किया और और पुजारी के साथ मारपीट भी की। पुजारी के परिवार का दावा है कि घटना के दौरान उन्हें धमकाया गया। पुजारी का कहना है कि मंदिर में लाखों रुपए के आभूषण रखे हुए हैं, उन्हीं की सुरक्षा और मंदिर के नियमों के मुताबिक ही मंदिर खोलने से मना किया गया था। इस मामले में अब पुजारी मठ मंदिर संगठन भी माता टेकरी पहुंचे और 3 दिन के भी कड़ा एक्शन न होने पर कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है। इधर कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मंदिर पहुंचकर पुजारी और पुजारी पिता के पैर पखारकर माफी मांगी और बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि की कामना की। जबकि प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि बेटा किसी का भी हो। जांच के बाद कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Read More: Murshidabad Violence Latest News: ‘पीने के पानी में जहर, घरों में लगाई आग, 500 लोगो का पलायन’.. हिंसा की आग में जल रहा है मुर्शिदाबाद

पुलिस ने पुजारी की शिकायत के बाद देवास के एक निवासी पर FIR दर्ज की है। लेकिन बीजेपी विधायक के बेटे पर अब तक FIR दर्ज नहीं हुई। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक का बेटा अपने दोस्तों के साथ कई वाहनों में रात को माता टेकरी पहुंचा। था। जिनमें हूटर और लाल बत्ती लगी थी। इसपर दूसरा FIR दर्ज हो चुका है। लेकिन इसमें भी बीजेपी विधायक के बेटा जिक्र नहीं है। तो सवाल ये है कि विधायक के बेटे पर क्या आम लोगों की तरह एक्शन होगा? सवाल ये भी है कि पुजारी की शिकायत के बाद भी FIR में बीजेपी विधायक के बेटे का नाम क्यों नहीं है? जिसका जवाब जनता भी जरूर जानना चाहेगी।

देवास मंदिर विवाद में बीजेपी विधायक के बेटे का नाम FIR में क्यों नहीं है?

हालांकि पुजारी ने विधायक के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला का नाम लिया है, लेकिन अब तक पुलिस ने किसी भी FIR में उनका नाम दर्ज नहीं किया। इसको लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या मंदिर विवाद में बीजेपी विधायक के बेटे पर कार्रवाई होगी?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा का बयान है कि जांच के बाद कोई भी दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई जरूर होगी, लेकिन अब तक कोई ठोस एक्शन नहीं दिखा है।

पुजारी संगठन ने क्या चेतावनी दी है?

मठ मंदिर संगठन ने कहा है कि अगर 3 दिन में आरोपी पर एक्शन नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।