Lok Sabha Election Phase 7th Voting
Preparations for Lok Sabha Election Result : भोपाल। एमपी में निर्वाचन आयोग का पूरा फोकस मतगणना पर है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। राजधानी भोपाल में काउंटिंग को लेकर पुरानी केंद्रीय जेल में निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। राजधानी भोपाल स्थित मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद ट्रिपल लेयर प्रोटेक्शन व्यवस्था ईवीएम की सुरक्षा के लिए रखी गई है।
वहीं CCTV और मतगणना के दिन के लिए एंबुलेंस, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश की 29 संसदीय सीटों पर मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग ने 116 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। जिनकी निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। हर विधानसभा से 5-5 ईवीएम की वीवीपेट की पर्ची से मतों का मिलान भी करने के लिए अलग से बूथ बनाने के निर्देश भी निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं।
IBC24 से बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। हमने सभी जिला मुख्यालय पर निर्देशित किया है। सुबह 8 बजे से मतगणना बैलेट पेपर की गिनती से शुरू होगी। उसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी। गिनती के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। काउंटिंग में इलेक्शन कमीशन के सभी स्टैंडर्ड रेगुलेशन केे हिसाब से तैयारी की गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी सभी मतगणना स्थल पर पूरी दुरूस्त की गई है। काउंटिंग की पूरी जानकारी प्रत्याशियों के एजेंट से हर राउंड के बाद शेयर की जाएगी। सभी विधानसभा की काउंटिंग के बाद रैंडमली पांच-पांच ईवीएम निकालकर वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किया जाएगा। पारदर्शी तरीके से मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।