‘लव जिहाद’ में शामिल अपराधियों की आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए : भाजपा विधायक

‘लव जिहाद’ में शामिल अपराधियों की आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए : भाजपा विधायक

‘लव जिहाद’ में शामिल अपराधियों की आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए : भाजपा विधायक
Modified Date: May 30, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: May 29, 2025 3:19 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 29 मई (भाषा) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक उषा ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘लव जिहाद’ में शामिल होकर कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपराधियों की आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि ‘शरीयत’ में ऐसे अपराधियों के लिए इस तरह की सख्त सजा का प्रावधान है।

‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन यह दावा करने के लिए करते हैं कि मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित करने के लिए प्रेम के जाल में फंसाते हैं।

 ⁠

इंदौर और भोपाल में ‘लव जिहाद’ के कथित मामलों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने ‘‘पीटीआई-वीडियो’’ सेवा से बातचीत में दावा किया कि इन प्रकरणों में शामिल लोग ‘बड़ी ही दुष्टता के साथ’ कहते हैं कि वे ‘सवाब’ (पुण्य) का काम कर रहे हैं।

इंदौर जिले के महू क्षेत्र की भाजपा विधायक ने कहा कि मानवता और नैतिकता के विरुद्ध आचरण करने वाले इन अपराधियों की सजा ‘शरीयत’ कानून के मुताबिक तय होनी चाहिए।

प्रदेश की पूर्व संस्कृति मंत्री ने कहा,‘‘अगर ये लोग इस प्रकार की हिमाकत करते हुए लव जिहाद निरोधक कानून का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं, तो शरीयत के मुताबिक उनकी आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए। मुझे लगता है कि चोरों, चरित्रहीनों और लोगों का जीवन बिगाड़ने वाले अपराधियों के लिए शरीयत में ऐसी ही सख्त सजा का प्रावधान है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ‘लव जिहाद’ के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार के कानून काफी सख्त हैं।

ठाकुर ने कहा,‘‘अगर ऐसे दुष्ट लोग (पुलिस की) पकड़ में आते हैं, तो वे छूटने वाले नहीं हैं। उनका घर, संपत्ति सब कुछ राजसात होगा और वे सड़क पर भिखारी बनकर घूमेंगे, तभी वे इस प्रकार की नरपिशाची हरकतों से बाज आएंगे।’’

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।