Dalit atrocities on suspicion of theft of soybean, people thrashed again

सोयाबीन की चोरी के शक में दलित पर अत्याचार, लोगों ने की पिटाई फिर किया अर्धनग्न

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : August 7, 2022/3:53 pm IST

Dalit atrocities on suspicion of theft : खरगोन – मध्यप्रदेश के खरगोन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है। खरगोन की एक फैक्ट्री में सोयाबीन की बोरी चुराने को लेकर एक दलित युवक को तालिबानी सजा दी गई।  यहाँ फैक्ट्री सहित आसपास के मजदूरों और लोगों ने युवक को खंभे से बांधकर लात-घूसों से उसे बुरी तरह पीटा। इस दौरान भीड़ ने युवक को अर्ध नग्न कर दिया । बताया जा रहा है अब इस मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खबरों के अनुसार इस मामले में जेल भेजे गए युवक की मां का आरोप है कि लोगों ने इनर वियर उतरवाकर उसके बेटे का धर्म भी चेक करने जैसा अमानवीय व्यवहार किया। इस मामले में मिली जानकारी के तहत खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर बलकवाड़ा थाना इलाके की यह घटना है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : कियारा का बदल रहा मन, पारिवारिक फिल्मों में करना चाहती है काम, सामने आई ये वजह 

Dalit atrocities on suspicion of theft : जानकारी अनुसार सोयाबीन फैक्ट्री में सोयाबीन की चार बोरी चुराते हुए 32 साल के दलित युवक चीकू रोकड़े को लोगों ने देख लिया। इसके बाद फैक्ट्री कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने चीकू की बुरी तरह पिटाई कर दी। वहीं लोगों से बचने के लिए चीकू सड़क निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सीमेंट के बड़े पाइप में घुस गया, लेकिन बेरहम भीड़ ने उसे पाइप से निकाला और लात घूंसे और डंडे से बुरी तरह मारा। केवल इतना ही नहीं, एक शख्स ने तो दलित युवक की गर्दन को पैर रखकर दबा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers