दर-दर की ठोकर खा रहे किसान, परेशान होकर सड़क पर किया प्रदर्शन, प्रशासन और भाजपा विधायक के खिलाफ की नारेबाजी

Damoh News : परेशान किसानों ने कांग्रेस नेता दीपेश पटेरिया के नेतृत्व में हटा विधायक पीएल तंतुवाय सहित प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाए

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

Damoh News : दमोह – मध्यप्रदेश के हटा विधानसभा क्षेत्र में किसानों का उग्र प्रदर्शन देखने (farmers’ furious protest) को मिला। दरअसल, हटा में खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आज हटा मंडी गेट के बाहर मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया,नाराज किसान सड़क पर धरने पर बैठ गए। बटियागढ़ फतेहपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित हो गया और दोनो तरफ वाहनो की लंबी कतारें लग गई। जाम के बीच ऑटो में सवार कई स्कूली बच्चे,छात्र छात्राएं भी जाम खुलने का इंतजार करते नजर आए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : अस्पताल से शुरू और अस्पताल में खत्म हुई मुलायम सिंह और साधना गुप्ता की LOVE STORY, दोनों की मुलाकात और उनके प्यार की कहानी 

Damoh News : खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने कांग्रेस नेता दीपेश पटेरिया के नेतृत्व में हटा विधायक पीएल तंतुवाय सहित प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाए की रवि सीजन की शुरुआत हो चुकी है बौनी का समय है,खाद नही मिलने से किसान भटक रहे हैं। किसानों द्वारा जाम की सूचना पर हटा थाना पुलिस और तहसीलदार विकास जैन भी मौके पर पहुंचे। किसानों को समझाने पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद धरना प्रदर्शन बंद कराया गया। करीब 2 घंटे बाद मार्ग पर यातायात बहाल हुआ।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें