Road from Ganga Jamna School to mosque

गंगा जमना स्कूल मामले में बड़ा खुलासा, स्कूल से मस्जिद तक जाने का है खूफिया रास्ता, वीडियो वायरल

Road from Ganga Jamna School to mosque बहूचर्चित हंगामा गंगा जमना स्कूल में हुआ बड़ा खुलासा, स्कूल से मस्जिद तक जाने का है खूपिया रास्ता

Edited By :   June 9, 2023 / 02:53 PM IST

Road from Ganga Jamna School to mosque: दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने और स्कूल नें उर्दू पढ़ाने के मामले में रोजाना नए और बड़े खुलासे हो रहे है। जहां एक तरफ इस मामले में बाल आयोग जांच कर रहा है तो दूसरी ओर सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन भी इस मामले में गंभीरता से जांच कर रहा है।

Road from Ganga Jamna School to mosque:बहूचर्चित हंगामा गंगा जमना स्कूल में आज बड़ा खुलासा हुआ है। स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल से मस्जिद तक जाने का है खूपिया रास्ता दिखाया जा रहा है। ये रास्ता स्कूल के नीचे से सीधे मस्जिद तक गया है। बता दें बाल आयोग स्कूल में पहले से ही मस्जिद होने का दावा कर रहा था।

ये भी पढ़ें- नेहा मेहता आज मना रही अपना 45वां जन्मदिन, जानें कैसे मिला था ‘अंजलि भाभी’ का किरदार

ये भी पढ़ें- IBC24 की ख़बर का बड़ा असर! शहडोल धर्मांतरण मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान, जल्द ही होगी जांच

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें