Damoh Teacher Suicide | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
दमोह: Damoh Teacher Suicide: जिले के महुवट स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने स्कूल परिसर में ही पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 55 वर्षीय माधव प्रसाद लोधी के रूप में हुई है जो स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। घटना शनिवार देर रात करीब 11:45 बजे की बताई जा रही है।
Damoh Teacher Suicide: रविवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में लोधी को फांसी पर लटका देखा तो इसकी सूचना तुरंत बटियागढ़ थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर मर्ग कायम किया और पंचनामा की कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बटियागढ़ स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
Damoh Teacher Suicide: फिलहाल आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक शिक्षक ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। ग्रामीणों और सहकर्मियों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है। एक शिक्षित और अनुशासित जीवन जीने वाले शिक्षक के इस आत्मघाती कदम ने सबको हैरान कर दिया है। परिजनों और स्कूल स्टाफ से पूछताछ जारी है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।