Damoh Ganga Jamna School Update : गंगा जमना स्कूल हिजाब मामले में आया बड़ा अपडेट, फरार सभी आरोपियों ने किया सरेंडर..

Damoh Ganga Jamna School Update: Big update on the hijab case of Ganga Jamna School, all the absconding accused surrendered

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 06:38 PM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 06:41 PM IST

Ganga Jamna School hijab case accused surrendered : दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह के बहूचर्चित गंगा जमना स्कूल के हिजाब मामले मे फरार चल रहे करीब 9 आरोपियों ने आज दमोह के सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया है। जहां से माननीय न्यायालय ने सभी आरोपियों को शाम 5 बजे तक पुलिस अभिरक्षा मे पीआर पर भेज दिया है। जहां पर पुलिस शाम 5 बजे तक आरोपियों से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ करेगी।

read more : MP Assembly Election 2023 : कांग्रेस ने खोला हिंदुत्व कार्ड..! मिलने लगा साधु-संतों का समर्थन, अब बनेगी बात.. 

Ganga Jamna School hijab case accused surrendered : ज्ञात हो कि पूर्व मे करीब 2 महीने पहले दमोह के फुटेरा वार्ड गौरी शंकर तिराहे पर स्थित गंगा जमना स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल मे छात्र छात्राओं को जबरन हिजाब बुरखा पहनाने तथा बच्चो को नाबाज ओर कलमा समेत कुरान कि आयते पढ़ाकर धर्मान्तरण कराने का आरोप लगा था। जिसके बाद बाल आयोग कि टीम ने मामले मे निरिक्षण करते हुए, धर्मान्तरण से जुड़े हुए कई खुलासे किए। जिसमे मुख्य आरोपी बने हाज़ी इदरीस अली, मुस्ताक अली समेत 9 आरोपी अभी भी फरार चल रहे थे। जिनपर पुलिस के द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था। वहीं आज सभी आरोपियों ने न्यायलय के समक्ष सिरेन्डर कर दिया है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक