IBC24 ke Samvaddata par Hamla
दमोह: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल आईबीसी24 के एक संवाददता पर जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला खबर चलाये जाने से नाराज तीन लोगों ने किया है। (IBC24 ke Samvaddata par Hamla) तीनों ने दमोह से आईबीसी24 के संवाददाता जीतेन्द्र गौतम पर चाकू से वार किया है। इस हमले में जख्मी जितेंद्र गौतम को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बताया गया कि इस पूरे वारदात देने वालों में अखिलेश गर्ग, विपिन और राजेंद्र तिवारी शामिल है। (IBC24 ke Samvaddata par Hamla) उन्होंने पहले जितेंद्र गौतम को मिलने के लिए बुलाया और फिर जितेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह पूरी वारदात मगरोन थाना क्षेत्र की है। तीनो ही आरोपी खबर चलाये जान से नाराज थे। बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
#IBC24 के संवाददाता पर जानलेवा हमला। 3 लोगों ने चाक़ू से किया वार। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती..@MPPoliceDeptt | @SP_DAMOHMP | #MadhyaPradesh | #Damoh pic.twitter.com/fpVrUJUNzP
— IBC24 News (@IBC24News) July 17, 2023