Damoh Latest News: गौ हत्या मामले में पुलिस प्रशासन सख्त, फरार आरोपियों को पकड़कर शहर में निकाला जुलूस, लगवाए ‘गौ माता की जय’ के नारे
Damoh Latest News: गौ हत्या मामले में पुलिस प्रशासन सख्त, फरार आरोपियों को पकड़कर शहर में निकाला जुलूस, लगवाए 'गौ माता की जय' के नारे |
Damoh Latest News | Source : IBC24
- दमोह में गौ हत्या को लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
- शुक्रवार को गौ हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए थे।
- पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज करते हुए कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Damoh Latest News : दमोह। दमोह में गौ हत्या को लेकर हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस बीच, शहर के कोतवाली क्षेत्र के सीता बावड़ी इलाके में गौहत्या के मामले में पुलिस और हिंदू संगठनों की कार्रवाई तेज हो गई है। शुक्रवार को गौहत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कुछ आरोपी फरार हो गए थे। इसी घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति शुक्रवार को हंगामा करते हुए नाराजगी जताते हुए बाजार बंद का आह्वान किया था, जिसके बाद प्रशासन ने आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर भी बुलडोजर चलाया।
इसी कड़ी में पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज करते हुए कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन आरोपियों का जुलूस निकाला, जिसमें पुलिस बल के साथ आरोपियों को कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान आरोपी “पुलिस हमारी बाप है, गौ हत्या पाप है, गौ माता की जय” जैसे नारे लगाते नजर आए। पुलिस ने सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
वहीं मामले मे कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि गौहत्या के इस गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि “अगर कोई अपराध बार-बार होता है, तो इसका मतलब यह है कि अपराधियों में कानून का भय नहीं है। ऐसे में समाज को एक सख्त संदेश देने के लिए यह जुलूस निकाला गया।”
पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह के गंभीर अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि समाज में अपराध पर अंकुश लगाया जा सके। इससे पहले भी पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों का जुलूस निकालकर कड़ा संदेश दिया था।

Facebook



