Damoh news: अपराधियों के हौसले बुलंद.. चौराहे पर रास्ता रोककर राहगीरों के साथ किया ऐसा काम, दिनदहाड़े गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

अपराधियों के हौसले बुलंद.. चौराहे पर रास्ता रोककर राहगीरों के साथ किया ऐसा काम, दिनदहाड़े गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

Damoh news: अपराधियों के हौसले बुलंद.. चौराहे पर रास्ता रोककर राहगीरों के साथ किया ऐसा काम, दिनदहाड़े गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

The criminals blocked the way at the crossroads, showed the knife to the passers-by, watch video

Modified Date: May 15, 2023 / 12:41 pm IST
Published Date: May 15, 2023 12:40 pm IST

Criminals show knife to passers-by by blocking way at crossroads: दमोह। शहर बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे, वही अगर यहां के रहवासियों कि बात कि जाए तो लोग घर से निकलने मे सहमते दिखाई दे रहे है। ताज़ा मामला शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चमन चौराहे का सामने आया है, जहां पर कुण्डलपुर से दर्शन मार लौट रहे जैन समाज के लोगों का रास्ता रोककर एक युवक ने चाकू दिखाया और जमकर आतंक मचाया। इस घटनाक्रम का जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

read more: DMF के लाखों रूपये गबन करने वाले संचालक गिरफ्तार, NGO संचालकों ने इस तरह से किया था राशि का गबन 

दरअसल मामला दमोह शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गढ़ी मुहल्ला स्थित चमन चौक का है, जहा पर कुण्डल पुर से दमोह कि तरफ आ रहे जबेरा के जैन समाज के लोगों को रास्ते मे एक ऑटो चालक युवक ने बीच रास्ते मे रोककर जमकर हंगामा किया। इस दौरान युवक के हाथ मे चाकू भी दिखा, जिसे युवक बार बार लहराकर अपनी दहशत बना रहा था।

read more: बेरहम पिता… अपने ही मासूम बेटे के साथ किया घिनौना काम, जानकर कांप जाएगी रूह 

जैन यात्रियों के द्वारा युवक का चाकू छीनने का प्रयास भी किया। इस बीच एक जैन यात्री घायल भी हो गया, वही इस घटना का लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो दमोह कि सुरक्षा का पोल खोलता दिखाई दे रहा है। हलांकि इस घटना से पीड़ित जैन समाज के यात्रियों के द्वारा देर रात कोतवाली थाना पहुंचकर मामले कि शिकायत कर कार्रवाई कि मांग कि जा रही है। IBC24 से जितेंद्र कुमार गौतम की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में