Father strangles his 7-year-old son to death
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेरहम पिता ने अपने ही 7 साल के बेटे की हत्या कर दी है। आरोपी पिता ने बेटे की गला दबाकर हत्या की है। बेटे का शव कमरे में मिला, वहीं हत्या कर फरार हो गया है।
दरअसल यह मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पिता ने बेरहमा से अपने बेटे की हत्या की है। फिलहाल इसका कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के चलते घटना घटित हुई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें