दतियाः 8 साल की बच्ची का कातिल निकला मुंहबोला मामा, रेप के बाद उतारा था मौत के घाट
दतियाः 8 साल की बच्ची का कातिल निकला मुंहबोला मामा : Datia: The murderer of an 8-year-old girl turned out to be a mouthful uncle
दतियाः मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भरसूला गांव में हुई 8 साल की बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक हत्यारा कोई और नहीं बल्कि बच्ची के रिश्ते का मामा ही निकला।
Read more : अंगुठी हो गई छोटी.. तो पत्नी ने की ऐसी हरकत, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
आरोपी छत्रपाल रावत ने परिवार में हो रहे शादी समारोह में डीजे के शोर की आड़ में चारपाई पर सो रही तीन बच्चिचों पर नीयत खराब कर ली। उसने पहले एक बच्ची को उठाकर कमरे में ले जाने की कोशिश की लेकिन बच्ची अपनी मां के पास भाग गई। इसके बाद उसने सो रही दूसरी बच्ची को उठाया और मकान के पीछे लेकर पहले उस मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में अपना घिनौना पाप छिपाने के मकसद से गला घोटकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
Read more : 2023 में ‘कृष्ण राम’… आएंगे किसके काम? क्या सियासी भक्ति पर एकाधिकार टूटते देख तिलमिला रही भाजपा?
आरोपी ने पहले जिस बच्ची को पकड़ा था उसकी निशानदेही पर पुलिस आरोपी तक पहुंची। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Facebook



