Dhar Crime News, file image
दतिया: 16 year old girl gang raped, मध्यप्रदेश के दतिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां पर एक 16 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 4-5 लोगों ने मिलकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उड़नू की टोरिया की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
read more: सरकार ने चिप उत्पादन के लिए प्रतिबद्ध कोष में से 97 प्रतिशत राशि ‘आवंटित’ की
इसके पहले आज ग्वालियर से भी एक गैंगरेप का मामला सामने आया था। जहां इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती का अंजाम इतना भयानक होगा, भिंड कीं ब्यूटी पार्लर संचालिका को शायद इसका अंदाजा भी नहीं रहा होगा। सोशल मीडिया फ्रेंड उसे प्यार का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता रहा। फिर कारोबार को बढ़ाने का सपना दिखा कर उसके साथ गैंगरेप कर फिर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपियों के चुंगल से छूटने के बाद महिला ने भिंड पुलिस से शिकायत की। वही भिंड पुलिस ने मामला जीरो पर कायम कर केस डायरी को ग्वालियर महाराजपुरा थाना पुलिस को भेजी है।
दरअसल, भिंड निवासी महिला की 5 महीने पहले भिंड मेहगांव निवासी राज जाटव से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। फिर दोनों के बीच बातचीत हुई, बातों का सिलसिला बढ़ा तो राज को मोबाइल नंबर दे दिया। नजदीकी बढ़ाने के लिए राज ने उसकी बस्ती में कमरा किराए पर ले लिया। वहां अक्सर उससे मुलाकात होती थी। पीड़ित महिला ब्यूटी पार्लर चलती है। इसलिए राज ने इस कारोबार को बढ़ाने का सपना दिखाकर उसके साथ फरेब किया। ग्वालियर में कारोबार करने की बातों में आकर राज को उसने बाइक दिलवाई उसका डाउन पेमेंट 20 हजार 500 रुपया उसने भरा और जिसकी वहां किश्त भी चुका रही थी।
15 जुलाई को राज और उसका फुफेरा भाई शिवम भिंड से उसकी गृहस्थी और ब्यूटी पार्लर का सामान भर कर ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर ले आए। यहां डीडी नगर में कमरा लेकर उसे रखा और रात को राज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छह दिन बाद राज और शिवम ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके वीडियो फोटो भी खींच लिए। महिला ने पति और ससुराल वालों को आप बीती बताकर किसी तरह वहशियों के शिकंजे से निकली और भिंड पुलिस से शिकायत की। भिंड पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र की होने पर केस डायरी को महाराजपुरा थाना भेजा गया है। वही पुलिस केस डायरी पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
read more: पाकिस्तान: इमरान खान के दो भांजे नौ मई के दंगों के मामले में गिरफ्तार