Datia ASI Suicide: ‘मेरे मरने के जिम्मेदार ये लोग हैं’, सुसाइड से पहले ASI ने बनाया वीडियो, पुलिस अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप

Datia ASI Suicide: ‘मेरे मरने के जिम्मेदार ये लोग हैं’, सुसाइड से पहले ASI ने बनाया वीडियो, पुलिस अधिकारियों पर सनसनीखेज आरोप

  • Reported By: Arun Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - July 22, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - July 22, 2025 / 06:47 PM IST

Datia ASI Suicide/Image Source: IBC24

दतिया: Datia News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक सहायक उप निरीक्षक की आत्महत्या ने पुलिस महकमे की संवेदनशीलता और कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गोंदन थाना में पदस्थ ASI प्रमोद पावन ने सोमवार सुबह अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। Datia ASI Suicide

Read More : अपनी ही जीजा के साथ ऐसा काम कर रही थी साली, देखकर पत्नी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Datia ASI Suicide: मृतक ASI प्रमोद पावन ने आत्महत्या से पूर्व न केवल एक सुसाइड नोट छोड़ा, बल्कि कई वीडियो बयान भी रिकॉर्ड किए जिनमें उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों पर मानसिक प्रताड़ना और गंभीर साजिश रचने के आरोप लगाए हैं। प्रमोद पावन ने अपने वीडियो बयान में गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया, थरेट थाना प्रभारी अनफसल हसन, आरक्षक रूपनारायण सिंह और स्थानीय रेत माफिया बबलू यादव को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार छुट्टी देने से इनकार किया गया, यहां तक कि SP से मिलने जाने की अनुमति भी नहीं दी गई।

Read More : लिव-इन में रह रही महिला और बेटी को मार डाला, फिर डेड बॉडी के सामने बैठा रहा कातिल, लिपस्टिक से दीवारों पर लिख कबूला जुर्म

Datia ASI Suicide: वीडियो में प्रमोद ने कहा की रेत माफिया बबलू यादव मुझे धमकी दे रहा है कि तेरे ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दूंगा मेरे दो थाना प्रभारी समर्थक हैं, तू कुछ नहीं कर पाएगा। अगर मेरे साथ कुछ होता है तो यही लोग जिम्मेदार होंगे। मृतक ने 2 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा को एक लिखित शिकायत भी सौंपी थी, जिसमें उन्होंने थाना स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार और धमकियों की जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि यह अनदेखी ही ASI की आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह बनी।