छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम… परिजनों के शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
girl took such stand because of molestation : छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम... परिजनों के शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
Chhattisgarh Karate Association president accused of molestation by women players
दतिया। girl did suicide in home because of molestation : मध्यप्रदेश के दतिया में एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर अपनी जान दे दी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि कुछ मनचले छात्रा से आए दिन छेड़छाड़ करते हैं।
girl did suicide in home because of molestation : मिली जानकारी के अनुसार एमपी के दतिया में एक छात्रा ने कुछ मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान होकर अपनी जान दे दी है। ये पूरा मामला दतिया के भांडेर कस्बे का है। जहां एक छात्रा ने बदमाशों से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि आए दिन कुछ मनचले छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया करते करते थे। परिजनों ने पुलिस से की शिकायत थी। परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने मामले में संज्ञान नहीं लिया।

Facebook



