MP Crime : शराब के नशे में ऐसा काम करता था बाप, परेशान बेटी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
Daughter Committed Suicide after quarrel W शराब के नशे में ऐसा काम करता था बाप, Daughter Committed Suicide after quarrel With Father in Khargone, Read ith Father in Khargone
खरगोनः मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक नाबालिग लड़की ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग अपने पिता की शराब पीने की लत से परेशान थी। उसने अपने घर की छत पर जाकर शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में 90 प्रतिशत जल जाने के बाद इलाज के लिए इंदौर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
Read More : Desi Sexy Video: ब्लैक साड़ी में देसी भाभी ने बनाया खुद का वीडियो, सेक्सी अवतार देखकर हर कोई हैरान
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला बड़वाह थाने के रावत पलासिया गांव का है। मृतका अपने माता-पिता के साथ रहती थी। उसके पिता को शराब की लत थी। हर रोज नशे में मृतका और उसकी मां के साथ मारपीट करता था। इससे पूजा परेशान थी। पूजा ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें उसने साफ लिखा है कि उसकी मौत के लिए उसके पिता माणा चौहान, बड़वाह पुलिस और शराब बेचने वाले जिम्मेदार हैं।

Facebook



