dengue and malaria
Active dengue cases in bhopal
भोपाल,इंदौर, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में डेंगू का कहर जारी है। आज सबसे ज्यादा मामले ग्वालियर जिले में मिले हैं। 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आर्थिक राजधानी इंदौर में 18 और राजधानी भोपाल में डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें : गुरुजी को महंगा पड़ा अंडे का फंडा, ग्रामीणों ने बीच सड़क पर लगा दी क्लास, स्कूल जाना छोड़ कर रहे अंडे का व्यापार
ग्वालियर में डेंगू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 193 हो गई है। जबकि इंदौर डेंगू मरीजों की 361 तक पहुंची गई है। आज सामने आए 17 नए मरीजों में 2 बच्चे भी शामिल है।
ये भी पढ़ें : नीलामी पर फिर केंद्र VS राज्य सरकार! इसे लेकर अपनी ही दलीले हैं केंद्र और राज्य दोनों की
राजधानी भोपाल में सितंबर महीने में ज्यादा डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। नए 9 मामलों के साथ अब कुल मरीजों की संख्या 313 हो गई है। शहर के कई नए इलाकों में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं।