Dumper collided with loading auto rickshaw, 3 of same family and 1 dumper rider died
देवास। भोपाल इंदौर बायपास के बीच राजोद चौराहे पर अंध गति से आ रहा डंपर लोडिंग वाहन पर पलट गया। लोडिंग वाहन में सवार दो बच्चे और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वही डंपर के ड्राइवर की मौत हो गई। लोडिंग वाहन के ड्राइवर और पुरुष को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार भोपाल से इंदौर जा रहे लोडिंग वाहन राजोदा चौराहे पर चाय पीने रुका था, तभी अचानक अंध गति से आ रहे डंपर ने डिवाइडर तोड़ते हुए लोडिंग वाहन पर पलट गया। लोडिंग वाहन में बैठे एक ही परिवार में से दो बच्चे और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में आटो ड्राइवर और एक पुरुष घायल हो गए, वहीं डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई। IBC24 से मोहनीश वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें