Dhar IT Raid News/Image Credit: IBC24
Dhar IT Raid News: धार: मध्य प्रदेश के धार के पीथमपुर की औद्योगिक नगरी एक बार फिर सुर्खियों में है। सेक्टर-2 स्थित आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग की कार्रवाई बीते 20 घंटे से अधिक समय से जारी है। यह कार्रवाई सोमवार दोपहर से शुरू हुई थी, जो अब तक जारी है।
Dhar IT Raid News: जानकारी के मुताबिक, सात कारों में पहुंचे लगभग 16 आयकर अधिकारी, आठ मध्यप्रदेश सशस्त्र बल (MPASF) के जवान और दो महिला पुलिसकर्मी कंपनी परिसर में मौजूद हैं। अधिकारियों द्वारा कंपनी के रिकॉर्ड और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। मंगलवार सुबह कंपनी के मजदूर और कर्मचारी रोज़ की तरह सुबह 8:30 बजे काम पर पहुंचे।
Dhar IT Raid News: मेन गेट पर मजदूरों की आवाजाही सामान्य रही। वहीं परिसर के अंदर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए। फिलहाल आयकर विभाग की ओर से किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह कार्रवाई और कितने समय तक जारी रहती है।