Reported By: AMIT VARMA
,Dhar News/Image Source: IBC24
धार: Dhar News: धार जिले के धामनोद के निवासी विनोद डोंगले का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तकनीकी गड़बड़ी के चलते वह कुछ पल के लिए अरबपति बन गए। दरअसल धामनोद के विनोद डोंगले, जो नोटरी वकील और स्कूल संचालक हैं, जब अपने डिमैट अकाउंट में लॉगिन किए, तो उनके खाते में अचानक हर्सिल एग्रो लिमिटेड कंपनी के 1,312 शेयर दर्ज दिखे, जिसकी प्रति शेयर कीमत 2 करोड़ 14 लाख 74 हजार रुपए थी। कुल मिलाकर इस शेयर वैल्यू की गणना 28 अरब 17 करोड़ 41 लाख 29 हजार 408 रुपए के लगभग हो रही थी।
इतनी बड़ी रकम देखकर विनोद डोंगले पहले तो विश्वास ही नहीं कर पाए। कुछ क्षणों के लिए उन्हें लगा जैसे उनकी किस्मत ने करवट ले ली हो। लेकिन कुछ ही देर बाद असली स्थिति सामने आई। यह सब एक तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम था और शेयर की कीमत जल्दी ही अपने मूल भाव पर लौट गई। इस पूरे वाक़िए पर विनोद डोंगले ने मुस्कराते हुए कहा कि मेरे खाते में 2,817 करोड़ रुपए देखना भी एक सपना था। जो आज भले कुछ मिनटों के लिए ही सही, लेकिन पूरा हो गया। धामनोद नगर में इस घटना के बाद चर्चा का दौर शुरू हो गया। लोग मजाक में कहने लगे भले सपने में ही सही, पर एक दिन के लिए अरबपति तो बन ही गए।
Dhar News: विनोद डोंगले ने बतया कि कल जैसे ही मैं कोर्ट से आया और अपना डिमैट अकाउंट खोला, मैंने देखा कि हर्सिल एग्रो लिमिटेड कंपनी के 1,312 शेयर थे। अचानक इतनी बड़ी कीमत देखकर खुशी का माहौल बन गया। कुछ समय के लिए लगा जैसे दीपावली के बाद मां लक्ष्मी की कृपा हुई। मैं लंबे समय से ट्रेडिंग से जुड़ा हूं इसलिए कुछ समय बाद शेयर की कीमत फिर अपनी बेस वैल्यू पर लौट गई। इस घटना ने मुझे यह भी सोचने पर मजबूर किया कि स्कूल और बच्चों के लिए किसी संस्था की स्थापना की जाए, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस अनोखी तकनीकी गलती ने मेरे लिए कुछ पल का सपना सच कर दिया।