Vande Bharat IBC24 || Image- IBC24 News File
Vande Bharat IBC24: नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में गतिरोध लगातार बना हुआ है। विपक्ष SIR और BLO की आसामयिक मौत को लेकर मुखर है वहीं अब दिल्ली की दूषित हवा को लेकर भी विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एक बार फिर विपक्ष ने इसे लेकर संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया और सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की।
संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार चार दिन से विपक्ष रोज अलग-अलग मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहा है। चौथे दिन दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया। इसके अलावा कांग्रेस के एक सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने उम्मीद पोर्टल में वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की मांग की। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसद मास्कर लगाकर पहुंचे और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग की। जिस पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया।
Vande Bharat IBC24: वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के तहत लॉन्च किए गए ‘उम्मीद पोर्टल’ पर वक्फ संपत्तियों के डिटेल अपलोड करने की अंतिम समय सीमा 5 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाली है। इसलिए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इसकी तारीख आगे बढ़ाने की मांग की।
शीतकालीन सत्र के शुरुआती 2 दिनों में विपक्षी सांसदों ने SIR के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। जिस पर 10 दिसंबर को चर्चा करने पर सहमति बन गई है। अब ये देखना होगा कि प्रदूषण के मुद्दे पर कब चर्चा होती है।